जिला हुशियारपुर में हुए कत्ल केस में भगोड़ा तरनवीर सिंह अमृतसर से काबू।
श्री दरबार साहिब अमृतसर से चोरी करते पकड़ा गलियारा चोंकी इंचार्ज और उनकी टीम ने ।
गिरफ्तार दोषी:- तरनवीर सिंह (तरना) पुत्र कुलविंदर सिंह थाना माडल टाउन, जिला हुशियारपुर को चौकी गिल्यारा के इंचार्ज बलजिंदर सिंह समेत पुलिस टीम ने श्री दरबार साहिब साहिब में चोरी करते काबू किया।
चौकी गिल्यारा के इंचार्ज बलजिंदर सिंह ने बताया की पकड़ा गया दोषी हुशियारपुर मे वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था और गिरफ्तारी से बचने के लिए इस समय अमृतसर में छुपा हुआ था। यह दुख भंजनी बेरी साहिब के नजदीक सेवा कर रहा था।
चोंकी गिल्यारा के इंचार्ज बलजिंदर सिंह ने कहा अपनी पुलिस टीम के साथ श्री दरबार साहिब मे बड़ी मुस्तेदि दिखा अपनी ड्यूटी कर रहे थे जब चोरी करते दोषी को काबू किया। दोषी को पकड़ सख़्ती से पूछताछ करने और पड़ताल करने पर साहमने आया की गिरफ्तार दोषी पर मुकदमा नंबर 110/24 तिथि 14-05-2024 जुर्म 302 थाना माडल टाउन, जिला हुशियारपुर मे दर्ज है, इस मुकदमे में औकटेव शोअरूम के बाहर बदमाशों ने तेजधार हथियारों के हमले करके राहुल गिल्ल का कत्ल किया था।
इंचार्ज ने बताया अपने उच अधिकारी और जिला होशियारपुर से सम्पर्क कर आगे की कारवाही की जाएगी।
Pro India Tv
Sandeep Sandy
Amritsar
No comments
Thanks For Feedback