ब्रेकिंग न्यूज़

क्या पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार कानून व्यवस्था को खालिस्तानी अलगाववादी विचारधारा के लोगों के हाथों में दे चुकी है? :- पवन गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवसेना हिंदुस्तान

-पंजाब पुलिस के डीजीपी इस गंभीर मामले पर पंजाब के अल्पसंख्यक हिंदू समाज को स्पष्टीकरण दें की क्या पंजाब का हिंदू पंजाब पुलिस पर विश्वास करें अथवा नहीं? :-पवन गुप्ता

-संदीप थापर के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों को गिरफ्तार करके तुरंत जांच  व बर्खास्त किया जाना चाहिए:- पवन गुप्ता 

प्रो इंडिया टीवी,पटियाला ,पंजाब  


शिवसेना हिंदुस्तान लुधियाना शहर में निहंगों के भेष में आए खालिस्तानी आतंकवादियों द्वारा शिवसेना नेता संदीप थापर पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं। ।पंजाब के लुधियाना शहर में दिन दहाड़े शिवसेना नेता  संदीप थापर पर गनमैन की मौजूदगी में खालिस्तानी आतंकवादी निहंगो के भेष में आकर जिस प्रकार हमला करते हैं और गनमैन जिस प्रकार से मुकदर्शक बना रहता है यह बहुत चिंता की बात है। 

शिवसेना के नेता सुधीर सूरी की हत्या के दौरान भी 18 गनमैन मूकदर्शक बने रहे थे आज एक बार फिर पंजाब पुलिस के गनमैन की मौजूदगी में संदीप थापर पर दिन दहाड़े हमला हो जाना और गनमैन द्वारा एक भी फायर ना करना यह साबित करता है कि पंजाब पुलिस खालिस्तानी आतंकवादियों से हिंदू नेताओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही? क्या कारण है की हथियार होने के बावजूद भी जिसकी सुरक्षा में तैनात है उसके ऊपर दिनदहाड़े हमला हो जाता है और सुरक्षा कर्मचारी एक भी गोली नहीं चला पाता ?? 


पंजाब सरकार, पंजाब पुलिस, पंजाब पुलिस के डीजीपी इस गंभीर मामले पर पंजाब के अल्पसंख्यक हिंदू समाज को स्पष्टीकरण दें की क्या पंजाब का हिंदू पंजाब पुलिस पर विश्वास करें अथवा नहीं..... पंजाब के मुख्यमंत्री भी पंजाब के हिंदुओं को स्पष्टीकरण दें यह सब वारदात खालिस्तान के समर्थक अमृतपाल सिंह के लोकसभा दिल्ली में शपथ लेने वाले दिन ही क्यों हुआ?? क्या पंजाब सरकार पंजाब के अल्पसंख्यक हिंदुओं और हिंदुओं के नेताओं की सुरक्षा करने में नाकामयाब क्यों है?? क्या पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के कानून व्यवस्था को खालिस्तानी अलगाववादी विचारधारा के लोगों के हाथों में दे चुकी है? श्री संदीप थापर के साथ मौजूद सुरक्षा कर्मचारियों को गिरफ्तार करके तुरंत जांच की जानी चाहिए और ऐसे सुरक्षा कर्मचारियों को तुरंत नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए।

No comments

Thanks For Feedback