दुनिया के प्रदूषित देशों की सूची में पाकिस्तान नंबर दो पर
पाकिस्तान (Pakistan) को 2019 की सबसे प्रदूषित देशों की सूची में दूसरा स्थान मिला है. वेबसाइट 'प्रो-पाकिस्तान' के मुताबिक स्विट्जरलैंड (Switzerland) स्थित आईक्यू एयर (IQAir) हर साल प्रदूषित देशों की सूची जारी करती है. हाल में जारी की गई 2019 की इस सूची में पाकिस्तान दुनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित देश करार दिया गया है. वहीं पहले नंबर पर बांग्लादेश है. तीसरे नंबर पर मंगोलिया, चौथे नंबर पर अफानिस्तान और पांचवें नंबर पर भारत को रखा गया है.
इस खबर को 'डेली पाकिस्तान' ने प्रमुखता से उठाते हुए लिखा है कि 'हमारी सरकार पर्यावरण प्रदूषण का बहुत गंभीरता से उल्लेख करती है. कृषि समेत अन्य बातों पर भी चर्चा की जाती है, मगर प्रदूषित देशों की नई सूची में पाकिस्तान प्रदूषण के लिहाज से शर्मनाम सतह पर पहुंच गया है.'
इस खबर को 'डेली पाकिस्तान' ने प्रमुखता से उठाते हुए लिखा है कि 'हमारी सरकार पर्यावरण प्रदूषण का बहुत गंभीरता से उल्लेख करती है. कृषि समेत अन्य बातों पर भी चर्चा की जाती है, मगर प्रदूषित देशों की नई सूची में पाकिस्तान प्रदूषण के लिहाज से शर्मनाम सतह पर पहुंच गया है.'
No comments
Thanks For Feedback