खरगोश पालकर कमा सकते हैं 7 से 8 लाख रु, 4 लाख में शुरू करें बिजनेस
क्या आप कम पूंजी लगाकर दोगुना कमाने के लिए बिजनेस आइडिया ढूंढ़ रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आप लगभग 4 लाख रुपए लगाकर रैबिट फार्मिंग शुरू कर सकते हैं। यानी कि आप खरगोश पालकर हर साल 7 से 8 लाख रुपए कमा सकते हैं। पूरे भारत में सैकड़ों किसान खरगोश पालन से अच्छी इनकम कर रहे हैं। खरगोश को मीट और इसके बालों से बनने वाली ऊन के लिए पाला जाता है। यही कारण है कि इसका चलन बढ़ रहा है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि छोटे पैमाने पर किस तरह आप खरगोश पालन कर इनकम कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं खरगोश पालन से जुड़े कारोबार के बारे में... केवल 10 यूनिट से करें कारोबार शुरू हरियाणा के जींद स्थित पैराडाइज रैबिट फार्म उत्तर भारत का सबसे बड़ा ब्रीडिंग सेंटर और बिजनेस प्रोवाइडर है। पैराडाइज रैबिट फार्म के डायरेक्टर राजेश कुमार ने moneybhaskar.com को बताया कि खरगोश पालन के लिए इस कारोबार को यूनिट में बांटा गया है। एक यूनिट में 7 मादा और 3 नर खरगोश होते हैं। पैराडाज फार्म ने इसके फार्मिंग के लिए शुरुआती स्तर 10 यूनिट का रखा है। 10 यूनिट से फार्मिंग शुरू करने के लिए लगभग 4 से 4.5 लाख रुपए खर्च आता है। इसमें टिन शेड लगभग 1 से 1.5 लाख रुपए, पिंजरे 1 से 1.25 लाख रुपए, चारा और इन युनिट्स पर लगभग 2 लाख रुपए खर्च शामिल है।
No comments
Thanks For Feedback