ब्रेकिंग न्यूज़

लॉन्च के बाद 5 मार्च को ही होगी Realme Band की बिक्री, लेकिन सिर्फ 2 घंटे

Realme Band को भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया जा रहा है. रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने जानकारी दी है कि रियलमी बैंड को ऑफिशियल लॉन्च के बाद 'हेट-टू-वेट' सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. माधव सेठ ने ये जानकारी शुक्रवार को ट्विटर के जरिए दी है. ये स्मार्ट फिटनेस बैंड कंपनी के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ऑफ थिंग्स (AIoT) इको सिस्टम का हिस्सा है, जिसमें स्मार्टवॉच भी शामिल है. कंपनी द्वारा रियलमी बैंड की जो फोटो शेयर की गई है, उसमें देखा जा सकता है कि इसका डिजाइन Honor Band 5 से मिलता जुलता है. इस फिटनेस बैंड में कर्व्ड और कलर डिस्प्ले मिलेगा.




माधव सेठ द्वारा शेयर किए गए ट्वीट के मुताबिक, रियलमी बैंड भारत में 5 मार्च को 2pm से 4pm के बीच हेट-टू-वेट सेल में उपलब्ध रहेगा. यानी इस बैंड को लॉन्च होने के तुरंत बाद सेल में उपलब्ध करा दिया जाएगा. आपकी जानकारी में रहे कि Realme Band को भारत में 5 मार्च को ही लॉन्च किया जा रहा है.

No comments

Thanks For Feedback