कोरोना वायरस से कभी भी डूब सकते हैं 210 लाख करोड़ रुपये, अमेरिका सहित पूरी दुनिया पर बड़ा खतरा!
चीन से शुरू हुआ जानलेवा कोरोना वायरस (China Coronavirus Impact) का कहर अब 47 देशों तक फैल चुका है. दुनिया भर में इस वायरस के कारण 82,294 संक्रमण के मामले पाए गए हैं. वही, चीन में अब तक 2,747 मौतें हो चुकी हैं. लेकिन दूसरी ओर इसका असर अब दुनियाभर की अर्थव्यवस्था (China Coronavirus World Economy impact) पर भी दिखने लगा है. क्योंकि, वायरस फैलने के डर से बिजनेस गतिविधियां धीमी हो गई हैं. इसीलिए भारत समेत ग्लोबल शेयर बाजार (Global Stock Market Crash) में भारी गिरावट आई है. इस गिरावट में जहां अमेरिका के शेयर बाजार में 2 लाख करोड़ डॉलर डूब चुके हैं. वहीं, भारतीय शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों को शुक्रवार के दिन 4 लाख करोड़ रुपये और हफ्ते में 11 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत के लिए खास बड़ा खतरा फिलहाल नज़र नहीं आ रहा है. मौजूदा समय में निवेशकों के पास खरीदारी के लिए बेहतर समय है. क्योंकि ये वायरस 30 डिग्री में मरने लगता है और भारत में ज्यादातर जगहों पर तापमान 25 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.
No comments
Thanks For Feedback