ब्रेकिंग न्यूज़

बाहुबली के 'भल्लालदेव' ने घटाया 30 किलो वजन, ऐसी हो गई राणा दग्गुबाती की हालत

फिल्म 'बाहुबली' (Baahubali) में विलेन 'भल्लालदेव' (Bhallaladeva) का किरदार निभाने वाले एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) को कोई कैसे भूल सकता है. भारी भरकम शरीर और हैरान कर देने वाली शानदार बॉडी... ऐसी पर्सनैलिटी के लिए राणा ने सालों तक जमकर मेहनत की थी. लेकिन अब वो बिल्कुल अलग अंदाज में ही नजर आ रहे हैं. खबरें हैं कि राणा दग्गुबाती ने थोड़ा-बहुत नहीं बल्कि 30 किलो वजन घटा लिया है. उन्होंने ये शॉकिंग ट्रांस्फॉर्मेशन (Transformation) अपनी आने वाली फिल्म 'हाथी मेरे साथी' (Haathi Mere Saathi) के कारण किया है. फिल्म के सेट से राणा दग्गुबाती की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो भी हैरान कर देने वाली हैं.




राणा ने खुद भी बयान किया था कि 30 किलो वजन घटाने में उनकी कैसी हालत हो गई थी. 35 साल के राणा फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में एक मामूली से जंगल मैन 'बनदेव' की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में उन्हें इस किरदार में फिट होने के लिए वजन कम करना पड़ा. उन्होंने इस फिल्म के लिए 30 किलो वजन घटाया. इसके लिए उन्होंने स्ट्रिक्ट डायट प्लान फॉलो किया और अलग से टफ ट्रेनिंग भी ली है. फिल्म में राणा बढ़ी हुई ग्रे दाढ़ी वाले लुक में दिखाई देने वाले हैं. राणा ने बताया कि उन्हें खाने में प्रोटीन और नमक भी कम करना पड़ा था.

No comments

Thanks For Feedback